आज का पंचाग दिनांक 07.11.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का कार्तिक मास कृष्ण पक्ष दशमी तिथि सुबह को 06 बजकर 12 मिनट तक दिन मंगलवार मघा नक्षत्र शाम को 04 बजकर 24 मिनट तक आज चंद्रमा सिंह राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 02 बजकर 35 मिनट से 03 बजकर 59 मिनट तक होगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष राशि – मित्रों तथा कलिग्स से विवाद की संभावना. प्राप्तिया बेहतर, अवसर भी बेहतर. परिवार तथा कार्य स्थल में सामंजस्य बनाकर रखें, सहिष्णु बनें. सूर्यजन्य विवाद के निवारण के लिए- उॅ बुं बुधाय नमः का जाप करें. दूबी तथा मूंग बनी मिठाईया वितरित करें.
वृषभ राशि – आकस्मिक हानि. शारीरिक कष्ट. वैधानिक विवाद तथा सामाजिक अपयश का कारण. नित्यचर्या में सावधान रहें. राहु के बुरे प्रभाव से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए – उॅ रां राहवे नमः का जाप करें. दवाईयों का दान जरूरत मंदों को करें.
मिथुन राशि – जीवन में आज अतिशय भागदौड़ से लाभ. स्थान परिवर्तन तथा स्वीचओवर के चांसेस. किसी आत्मीय से मुलाकात. भावनाओं पर नियंत्रण रखें. आज भावुकता से बचने के लिए के निम्न उपाय करने चाहिए. केतु जन्य दोषों को दूर करने के लिए – उॅ कें केतवे नमः का जाप करें. गाय को गेहू भिगाकर आहार खिलायें.
कर्क राशि – पैतृक संपत्ति से लाभ. पारिवारिक विवाद में समझौता. किसी आध्यामिक अवसर में शामिल होने के योग. अहंकार तथा वाणी पर संयम रखें. सूर्य से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए – उॅ धृणिः सूर्याय नमः का जाप करें. लाल वस्त्र. लाल पुष्प चढ़ायें. पंजीरी का प्रसाद चढ़ाकर वितरित करें.
सिंह राशि – आज आप उर्जा. मल्टी डायमेंशनल तथा मल्टीफेरियश तथा मल्टी आपशनल रहेंगे. साथ ही सभी जगह सफल होंगे. आतुरता का त्याग करें. संयमित रहें. – उॅ सों सोमाय नमः का जाप करें. दूध, घी फूल, नारियल का काम या वितरण करें.
कन्या राशि – शारीरिक कष्ट और विवाद का कारण हो सकता है. न्यायालयीन विचारणीय विवादों में न्याय आपके पक्ष में होगा. लाभ बाधित होंगे. शनि जन्य कष्टों के लिए लाभ तथा उत्साह को बनायें रखने के लिए निम्न उपाय आजमायें- उँ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें. काली वस्तु का चढ़ावा चढ़ायें.
तुला राशि – संपत्तिजन्य विवाद तथा जीवनसाथी एवं पार्टनर. मित्रों से पंगे की संभावना. अतिशय कल्पनाशीलता काम में बाधक…वाणी तथा आतुरता पर संयम रखें. तथा मंगलजन्य दोषों की निवृत्ति के लिए – उॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. लड्डू का प्रसाद बाॅटें. तुलसी का सेवन करें.
वृश्चिक राशि – संतान, व्यापार, चित्त तथा उदर से संबंधित कष्ट. कष्टों की निवृत्ति के लिए निम्न उपाय करें – उॅ गुं गुरूवे नमः का जाप करें. पीले पुष्प, लड्डू का भोग लगायें. केला चढ़ायें.
धनु राशि – अच्छी प्राप्तियॉ, अच्छा मनोबल तथा अच्छे वर्किंग क्लाइमेंट का प्रतीक है. निर्णय में विलंब और विवाद काम को प्रभावित कर सकता है. शुक्र के शुभ प्रभाव में वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए – उॅ शुक्र शुक्राय नमः का जाप करें. माता का लाल वस्त्र. पुष्प से श्रृगांर करें. दुर्गा कवच का पाठ करें.
मकर राशि – नये अवसर, सांपत्तिक विवादों में सफलता तथा ध्यान आदि में एकाग्रता देते हैं. वाणी का संयम रखें और आतुरता का त्याग करें. पूरे दिन उत्साह कायम रखने तथा तंदुरूस्त रहने के लिए निम्न उपाय आजमायें – उॅ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें. तिल, गुड से बने लड्डू का भोग लगायें. सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरित करें.
कुंभ राशि – पारिवारिक तनाव तथा अज्ञात शत्रुओं का भय होगा. लाभ प्रयास की अपेक्षा कम. गले में कष्ट की संभावना. बुध से संबंधित दोषों की निवृत्ति के लिए बुध के निम्न उपाय करें तो लाभ होगा – उॅ धुणिः सूर्याय नमः का जप करें. पंजीरी का प्रसाद चढ़ाकर वितरित करें.
मीन राशि – कारण भाग्यवर्धक अवसर, अच्छी उॅर्जा तथा सांपत्तिक विवाद संभव. धैर्य रखें उर्जा का सदुपयोग करें. मंगलजन्य विवाद के निवारण से शांति के लिए – ओं अं अंगारकाय नमः का जाप करें. लड्डू का प्रसाद बाँटें. तुलसी का सेवन करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.