Rajasthan News फलोदी . विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद पुलिस के लिए शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए जिला पुलिस ने जिला क्षेत्र के फलोदी व लोहावट विधानसभा क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी व पाबंद करने की कार्रवाई की है.

Arrested

आचार संहिता लगने की 9 अक्टूबर की तारीख से अब तक सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं में 2,420 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की है, वहीं 98 हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ भी पाबंद करने की कार्रवाई की गई है.

580 वारंटी गिरफ्तार

आचार संहिता के अन्तर्गत फलोदी जिला क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 580 वारंटियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए सभी आरोपी विभिन्न प्रकरणों में वारंटी थे. जिन्हें आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव के दौरान अशांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की गई है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें