नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को कहा कि अगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई तो वह इस्तीफा देने के बजाय जेल से ही सरकार चलाएंगे. बैठकों के लिए अधिकारी, मंत्री जेल में जाएंगे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आप विधायकों के साथ सोमवार को हुई बैठक के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उन्हें अंदेशा है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी है. कहा कि भाजपा उनसे डरती है, उन्हें जेल भेजकर उनका इस्तीफा चाहती है, पर विधायकों ने कहा कि केजरीवाल ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे. वहीं, शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि विधायकों ने केजरीवाल से आग्रह किया कि वे भले जेल चले जाएं, लेकिन सीएम वहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम कोर्ट जाकर अनुमति लेंगे कि जेल में ही कैबिनेट बैठक हो.
आबकारी नीति मामले में ईडी ने तीन नवंबर को केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि उन्होंने पूछताछ के लिए पेश होने के बजाय नोटिस को लेकर ही सवाल खड़े कर दिए थे.