चंडीगढ़. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 41 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंजाब के आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को गिरफ्तार कर लिया. Read More – 35 साल के हुए Virat Kohli : क्रिकेट के हर फॉर्मेट में खूब चला विराट का बल्ला, ये हैं उनके 35 खास रिकॉर्ड …

पूर्व में जारी कई समन उन्होंने नजरअंदाज कर दिए थे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ईडी के अधिकारियों ने अमरगढ़ के विधायक जसवंत को उस समय हिरासत में लिया, जब वह संगरूर में पार्टी कार्यालय में नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे थे. Read More – Bigg Boss 17 : Isha Malviya और Samarth Jurel ने घर में की हदें पार, वायरल हो रहा Video …

ईडी ने पूछताछ के बाद उन्हें धनशोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने बीते साल सितंबर में जसवंत के परिसरों पर छापे भी मारे थे. वहीं, आप की पंजाब इकाई के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने माजरा को बैठक के बीच से हिरासत में लेने को बदनाम करने की राजनीति बताया है.