श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने हाल ही में वाहनों के पहले जत्थे के पवित्र अमरनाथ गुफा तक पहुंचने के साथ एक इतिहास रचा है. बीआरओ को अमरनाथ गुफा मार्गो पर सड़क चौड़ीकरण का काम सौंपा गया था. संगठन ने इस कठिन कार्य के पूरा होने की घोषणा की.

बीआरओ ने ट्विटर पर एक पोस्ट में घोषणा की ‘प्रोजेक्ट बीकन अमरनाथ यात्रा ट्रैक की बहाली और सुधार में शामिल है. सीमा सड़क कर्मियों ने कठिन कार्य पूरा किया और वाहनों के पहले जत्थे के पवित्र गुफा तक पहुंचने के साथ इतिहास रचा है.’ Read More – Bigg Boss 17 : Isha Malviya और Samarth Jurel ने घर में की हदें पार, वायरल हो रहा Video …

बीआरओ के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने डुमैल (गांदरबल जिले में) से बालटाल आधार शिविर से अमरनाथ गुफा तक एक ट्रक और छोटे पिकअप वाहनों का इस्तेमाल अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास चल रहे काम के लिए किया. उन्होंने कहा, ‘गाड़ियां में गुफा पर हमें बहुत सारा सामान ले जाना था. हमें बहुत सारे स्थायी काम करने थे.’ उन्होंने कहा, बीआरओ के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही है क्योंकि बहुत ही कम समय में हम वहां पहुंच गए. हमारा लक्ष्य हिमपात से पहले वहां पहुंचना था.’

अधिकारी ने कहा कि अभी, संगम आधार से गुफा तक और संगम टॉप रोड से बालटाल होते हुए लगभग 13 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण किया गया है. अमरनाथ तक सड़क बनने से तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा का समय कम हो जाएगा. Read More – 35 साल के हुए Virat Kohli : क्रिकेट के हर फॉर्मेट में खूब चला विराट का बल्ला, ये हैं उनके 35 खास रिकॉर्ड …

गुफा तक पहुंचने के लिए दो मार्ग है

गुफा तक पहुंचने के लिए दो मार्ग है, जिनमें अनंतनाग जिले में पहलगाम और गांदरबल जिले में बालटाल है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस वर्ष अप्रैल में श्री अमरनाथ तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पहलगाम से पवित्र अमरनाथ गुफा तक 110 किलोमीटर लंबा अमरनाथ मार्ग लगभग 5300 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने की घोषणा की थी.