मुंबई. पिज्जा प्रेमियों की इस देश में कमी नहीं है. लोग पिज्जा को लेकर बेहद दीवाने हैं. जिसका नतीजा है देश में कई कंपनियां सिर्फ गर्मागरम पिज्जा ही लोगों को उपलब्ध कराने का काम करती हैं. इन कंपनियों का सच क्या है बेहद कम लोगों को पता है. आप भी ऐसे सच से रूबरू हो जाइए शायद इसके बाद आप इन कंपनियों से पिज्जा खाने से पहले सौ बार सोचेंगे.

डोमिनोज देश की सबसे बड़ी पिज्जा मेकर कंपनी है. देश के करोड़ों लोग डोमिनोज पिज्जा के दीवाने हैं. कंपनी का दावा है कि वो सिर्फ 30 मिनट में आपके दरवाजे पर गर्मागरम पिज्जा उपलब्ध करा देगी. नीली मोटरसाइकल पर नीली ड्रेस पहने डोमिनोज के डिलीवरी ब्वाय इस कंपनी की पहचान बन गए हैं.

भले ही डोमिनोज अपने पिज्जा की क्वालिटी को लेकर लाख दावे करे लेकिन एक सोशल मीडिया यूजर ने कंपनी के दावों की पोल खोल दी. मामला काफी पुराना है, लेकिन है आंख खोलने वाला. सोशल मीडिया पर सक्रिय उदित साठे ने एक पिक्चर अपलोड की जो देखते ही देखते वायरल हो गई. दरअसल इस फोटो में डोमिनोज का डिलीवरी ब्वाय जिस डिब्बे में पिज्जा सर्व किया जाता है. उस डिब्बे में कूड़ा भरकर ले जा रहा था. घटना पुणे के वर्जे स्थित डोमिनोज के आउटलेट के बाहर की है.

घटना जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई. लोगों ने कंपनी को निशाने पर ले लिया. आनन-फानन में कंपनी ने अपने स्टाफ की इस हरकत के लिए माफी मांगी और आगे से ऐसा न होने का भरोसा दिलाया. ये घटना उन सभी लोगों के लिए एक सबक है जो बड़ी-बड़ी कंपनियों के लच्छेदार विज्ञापन में फंसकर उनके सारे प्राडक्ट्स पर आंख मूंदकर भरोसा कर लेते हैं.

तो, अगली बार जब आप भी पिज्जा आर्डर कर रहे हों तो ध्यान रखिएगा. कहीं ऐसा न हो आपके पिज्जा बाक्स में थोड़ी देर पहले ही कूड़ा भरकर फेंका गया हो. इसलिए ही कहते हैं जागो ग्राहक जागो.