काशी आने वाले पर्यटकों को अब होटलों, वाहनों समेत अन्य सुविधाओं के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. पर्यटन विभाग स्मार्ट सिटी से एक पोर्टल तैयार करा रहा है. इसमें पर्यटकों को पर्यटक स्थलों से लेकर अन्य सुविधाओं की ऑनलाइन बुकिंग उपलब्ध कराई जाएगी.
उपनिदेशक पर्यटन आरके रावत के मुताबिक पर्यटकों की संख्या में पिछले पांच वर्षों में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है. पर्यटकों की सुविधा के लिए एक पोर्टल बनाया जा रहा है. इसमें पर्यटक एक पोर्टल पर अपनी यात्रा के जरूरी संसाधन बुक कर सकेंगे. इससे काशी आने वाले वाले पर्यटकों से कोई भी मनमाना किराया नहीं वसूल सकेगा. इसमें सभी सुविधाओं की रेट लिस्ट भी होगी. पर्यटक होटल से लेकर वाहन और गंगा में सुबह-ए-बनारस की सैर के लिए नाव की जानकारी ले सकेंगे.
एक टिकट से मिलेंगी सभी सुविधाएं
काशी भ्रमण पर आने वाले पर्यटक एक टिकट लेकर काशी में पर्यटन स्थलों की सैर कर सकेंगे. इसमें पार्किंग से लेकर भ्रमण करने के लिए वाहन तक की सुविधा शामिल है. स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क अधिकारी शाकंभरी नंदन सोंथालिया ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर अलग-अलग लिंक पर जाकर सुविधाओं का चयन करना होगा. पैकेज में शामिल सुविधा के लिए पर्यटक ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: धनतेरस पर मां अन्नपूर्णा का मिलेगा खजाना; जानिए पूरी डिटेल्स
वेबसाइट पर पर्यटकों की सुविधा के लिए काशी और आसपास की धरोहर व पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जाएगी. विभाग की कोशिश है कि काशी आने वाले पर्यटकों को अधिक से अधिक पर्यटन स्थलों से जोड़ा जाए.