मेरठ. जिले के सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान के नेतृत्व में बुनकर समाज ने जेल चुंगी स्थित ऊर्जा भवन पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है. बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली देने किसानों के बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर धरने में बुनकर और किसान शामिल हुए हैं.
अतुल प्रधान ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी ऊर्जा भवन पर धरना लगातार जारी रहेगा. रात्रि में भी बोलकर धरना स्थल पर रहेंगे. केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा की जरूरत पड़ी तो धरना स्थल पर बिजली के उपकरण भी लाकर रख जाएंगे.
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों पत्थरबाजों का निशाना बन रही वंदेभारत ट्रेन, अब तक सामने आईं ये घटनाएं
धरने में शामिल हुए लोगों के भजन के लिए धरना स्थल पर ही कढ़ाई चढ़कर भोजन की व्यवस्था की गई है. धरने पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.