समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं का दौरा जारी है। इसी कड़ी में 10 नवंबर को कांग्रेस नेता राहुला गांधी बड़वानी जिले के राजपुर विधानसभा के दौरे पर रहेंगे। जहां विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। जिसे लेकर पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है। वहीं, पूर्व गृहमंत्री ने सीएम शिवराज के गांधी परिवार पर दिए गए बयान का पलटवार किया है।

पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने बताया कि 10 तारीख को राहुल गांधी की राजपुर विधानसभा में आम सभा होने जा रही है। जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। इस सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। खरगोन, अलीराजपुर, धार, झाबुआ जिले के भी लोग पहुंचेंगे। मीडिया से बातचीत में सीएम शिवराज के गांधी परिवार पर दिए बयान पर सवाल पूछने पर उन्होंने पटलवार करते हुए कहा कि अगर इतनी मजबूत होते शिवराज सिंह जी तो उनकी पार्टी ने फिर से उनको मुख्यमंत्री का चेहरा क्यों नहीं घोषित किया।

MP ELECTION: चुनावी मैदान में उतरीं उमा भारती; इन विधानसभा क्षेत्रों में करेंगी ताबड़तोड़ जनसभाएं, BJP ने जारी किया शेड्यूल

पूर्व गृहमंत्री ने आगे कहा, मुख्यमंत्री का चेहरा क्यों नहीं है। खुद की पार्टी शिवराज सिंह चौहान पर विश्वास नहीं कर रही है। इतनी बुरी तरह असफल हो गए शिवराज सिंह जी और हमारे राष्ट्रीय नेताओं पर इस तरह की बातें करते हैं। कांग्रेस के बागी प्रत्याशी को लेकर भी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं। वह कहीं ना कहीं बीजेपी के नेताओं से जुड़े हुए हैं। जब 3 तारीख को रिजल्ट आएंगे तो सब की आंखें खुल जाएगी। उन्होंने 150 से अधिक सीट जीतने का दावा भी किया।

LPG सिलेंडर में भयानक ब्लास्ट: ऑटो छोड़कर कूदा ड्राइवर, मौके पर पहुंची दमकल टीम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus