मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) दो दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसकी वजह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उनका डीपफेक वीडियो (Deep Fake Video) है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से लगातार सेलिब्रिटीज से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तक की टिप्पणी सामने आ रही है. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी रश्मिका के इस वीडियो वायरल होने के बाद बयान दिया है. उनका कहना है कि डीप फेक वीडियो ‘फेक न्यूज का ज्यादा खतरनाक और नुकसान पहुंचाने वाला’ तरीका है.
उन्होंने कहा कि इन प्लेटफॉर्म का यह कानूनी दायित्व है कि किसी यूजर द्वारा कोई भी गलत सूचना पोस्ट ना की जाए. और जब किसी अन्य यूजर या सरकार द्वारा इसकी शिकायत की जाए तो 36 घंटे के अंदर यह भ्रामक जानकारी हटाई जाए. राजीव चंद्रशेखर ने कहा, ‘अगर कोई प्लेटफॉर्म इसका पालन नहीं करता है तो नियम नंबर 7 लागू होगा और IPC की धाराओं के तहत पीड़ित व्यक्ति द्वारा प्लेटफॉर्म को कोर्ट में घसीटा जा सकता है.’
एडवाइजरी में क्या है?
मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के 66डी सहित मौजूदा नियमों को दोहराते हुए कहा गया है कि कंप्यूटर संसाधन का इस्तेमाल करके धोखाधड़ी करने पर 3 साल तक की कैद की सजा और 1 लाख रुपये तक का जुर्माना लगेगा.
IT नियमों के तहत हो सकती है कार्रवाई
इसके अलावा IT इंटरमीडिएटरी नियम 3(1)(b)(vii) के तहत सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म नियमों का ध्यान रखना होगा कि किसी दूसरे व्यक्ति की नकल न हो. Rule 3(2)(b) कहता है कि किसी की नकल के बारे में आए किसी भी कंटेंट की शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर इंटरमीडिएटरीज को ऐसे कंटेंट हटाने होंगे या इस तक पहुँच का निष्क्रिय करने के लिए कदम उठाना होगा.
बता दे कि रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के बाद का अब ‘टाइगर 3’ की अभिनेत्री कैटरीना कैफ की एक नई रूपांतरित तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक