लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. जिले के गुंडरदेही में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौरा चल पड़ा है. कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी और उनके लोगों पर अपने कार्यालय का निगरानी करने का आरोप लगाया है. वहीं भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र साहू ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर रात्रि में कार का पीछा कर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत भी की है.

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप

भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू की रिपोर्ट के अनुसार 6 व 7 नवंबर की रात्रि चुनाव प्रचार प्रसार समाप्त कर अपने साथी ढालेंद्र सार्वा, गुलशन साहू, वाहन चालक चित्रकांत साहू के साथ अर्जुंदा से सिकोसा होते हुए अपने गांव बेलौदी जा रहे थे. इस दौरान दाउपारा चौक अर्जुंदा से बिना नंबर प्लेट की कार व एक मोटरसाइकिल में सवार लोग कार का पीछा करते हुए भाटागांव (बी) पहुंचे, जहां उन लोगों ने ढालेंद्र साहू व गुलशन साहू को गाली-ग्लौज देकर मारपीट की. गुंडरदेही थाना में फरहान खान, अनुभव शर्मा और प्रवीण चंदेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है, जिन्हें युवा कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया गया है.

BJP कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस प्रत्याशी कार्यालय का निगरानी करने का आरोप

कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सिंह निषाद ने भाजपा प्रत्याशी के आरोप को मिथ्या बताया है. उन्होंने कहा, वे लोग खुद पता नहीं किस वजह और कारण से पिछले तीन-चार दिनों से मेरे कार्यालय के बाहर सुबह और रात 12 बजे के बाद मूमेंट करते हैं, जिन्हें मेरे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार देख रहे थे और रात में पकड़ाने के बाद उन्हें रोकने की कोशिश की वे लोग भाग गए. सच थे तो रुकना था, जिनकों पीछाकर रोकने के बाद मेरे कार्यकर्ताओं के साथ बहस कर मारपीट की गई, उस कार में भाजपा प्रत्याशी भी बैठे हुए थे. इस मामले को लेकर मैंने एसपी को रात में ही फोन कर जानकारी दी. इसकी शिकायत थाने में की है.