Udaipur News: उदयपुर. विधानसभा आम चुनाव 2023 की नामांकन प्रक्रिया के तहत मंगलवार को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई. इसमें जिले में 9 उम्मीदवारों के कुल 14 नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से खारिज हुए.
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र में शंकरलाल भील व शंभू लाल भील, उदयपुर ग्रामीण में सज्जन देवी व हिम्मत सिंह मीणा, उदयपुर शहर में फतहलाल शर्मा, सूर्यवीर सिंह व नरेंद्रसिंह शक्तावत, मावली में सीताराम बाबा तथा वल्लभनगर में बाबूलाल कीर के नामांकन रद्द हुए. इसके साथ ही उक्त आवेदक निर्वाचन प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं.
वहीं उदयपुर ग्रामीण से गेबीलाल डामोर का निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन निरस्त हुआ. वे सीपीआई प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में बने हुए हैं. सलूम्बर में गोविन्द कलासुआ का आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन निरस्त हुआ, जबकि निर्दलीय के रूप में फॉर्म स्वीकार हुआ.
मावली में राजू पूरी गोस्वामी का जनता सेना राजस्थान प्रत्याशी के रूप में नामांकन निरस्त हुआ, जबकि निर्दलीय के रूप में स्वीकार हुआ है. खेरवाड़ा एवं झाडोल में क्रमश: विनोदकुमार मीणा एवं दिनेश पाण्डोर ने भारत आदिवासी पार्टी से दो-दो नामांकन भरे थे, इनमें से एक-एक निरस्त हुआ. दोनों बीएपी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं.
अब विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोगुन्दा में 10, झाडोल में 12, खेरवाड़ा में 10, उदयपुर ग्रामीण में 8, उदयपुर शहर में 15, मावली में 10, वल्लभनगर में 10 तथा सलूम्बर में 11 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए. नाम वापसी की अंतिम तिथि गुरुवार 3 तीन बजे तक है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: जल जीवन मिशन घोटाला – हाईकोर्ट ने ACB से मांगा जवाब
- 5 वर्षीय बेटे के सामने कैंची से पत्नी का गला काटा, फिर वीडियो बनाकर ऑफिस के ग्रुप में शेयर कर दिया, पढ़े दिल को दहला और बदन को झनझना कर रख देने वाली खबर
- MP सरकार का बड़ा निर्णयः प्रदेश के 17 धार्मिक स्थानों में शराब की बिक्री पूरी तरह बंद
- Rajasthan News: भजनलाल सरकार का संवेदनशील निर्णय: 5897 गांव अभावग्रस्त घोषित
- चलती कार में आग लगने से हाइवे पर मची अफरा-तफरी, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO…