धीरज दुबे,कोरबा. कोरबा के कनकी स्थित प्रवासी पक्षी धाम में एक बार फिर दर्जनों पक्षियों की मौत हो गई है. दरअसल गुरुवार की शाम तेज़ गर्जना के साथ हुई बारिश में दो पेड़ गिर गए. आकाशीय बिजली से पेड़ धरासाई हुए है. इसके पहले भी गाज गिरने से प्रवासी पक्षियों की मौत हो चुकी है. वन विभाग मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है.
यहां हर साल विदेशो से लंबी दूरी तय कर मानसून का पैगाम लाने वाले साइबेरियन ओपन बिल स्टोर्क और कारमोरेंट पक्षी पिछले कई सालों से प्रजनन के लिए पहुंचते है. शिव मंदिर परिसर के पेड़ों में घाेसला बनाकर रहते हैं. लेकिन कुदरत के क़हर से एक बार फिर बेजुबां पक्षियों की जान ले ली.
ग्रामीणों ने बताया की पेड़ बारिश और बिजली के चमकने से गिर गया है और पेड़ पर बने घोसले में मौजूद बच्चे और बड़े पक्षियों की दबने से मौत हो गई. जबकि इससे पहले वर्ष 2014 में हुई घटना के बाद आकाशीय बिजली से बचाने कनकी में तड़ित चालक लगाया गया. साथ ही यहां वन विभाग द्वारा एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाया गया है. ग्रामीणों के मुताबिक कर्मचारी पक्षियों की देखरेख में पिछले कई दिनों से नहीं आ रहा है.
बता दें कि तड़ितचालक के लगने के बावजूद पिछले साल आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 70 से अधिक पक्षियों की मौत हुई थी. ऐसे में वन विभाग द्वारा लगये थे तड़ितचालक के गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे है. गांव के लिए शुभ माने जाने वाले पक्षियों की मौत से पूरे गांव में ख़ामोशी छा गई है. घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई वन अमला मौके पर पहुंचकर पक्षियों को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है.
देखें वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lzCPsKzENss[/embedyt]