मनीष सोनी। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है सरगुजा के नाबालिग बसंती लड़की की शादी का खुलासा करने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. कलेक्टर किरण कौशल ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
किरण कौशल ने कहा है कि मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. रविवार को लल्लूराम डॉट कॉम इस मामले का खुलासा करते हुए छत्तीसगढ़ की बालिका वधू के नाम से स्टोरी रिलीज की थी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह 17 मार्च 2015 को एक 14 साल की नाबालिक लड़की का विवाह कर दिया गया था।लड़की का नाम बसंती था। वह लखनपुर के बांधा गांव की थी।जिस वक्त उसकी शादी हुई थी उस वक्त वह छठी की छात्रा थी।
इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह खुद मौजूद थे। दरअसल, महिला बाल विकास विभाग ने टारगेट पूरा करने के चक्कर में नाबालिग की शादी कर दी थी, जिसमें से एक बसंती थी। उस लड़की की उम्र बकायदा उसके स्कूल के दाखिला रजिस्टर में दर्ज था।