Rajasthan News: दिल्ली से सटे राजस्थान के अलवर में भी प्रदूषण का असर देखने मिल रहा है। हवा में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए प्रशासन ने ग्रेप 4 के तहत सभी निर्माण कार्यों रोक लगा दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेप 4 का जो भी इनका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कानूनन कारवाई की जाएगी। अलवर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के अनुसार एनसीआर में ग्रेप 4 नियम लागू हो गया है। इसी के साथ ही जिले में सभी निर्माण कार्यों पर पाबंदी लगा दी गई है।
साथ ही जिले में पटाखे की बिक्री पर भी रोक लग गई है। इनका इस्तेमाल करने या उनका उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम को स्प्रिंकलर लगाकर सड़कों का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए हैं।
अलवर जिला प्रशासन हवा प्रदूषण के नियंत्रण के लिए इसके अलावा मैकेनिक मशीन से भी साफ-सफाई करवा रही है। साथ ही सड़कों पर जमी धूल को मशीन के द्वारा हटाया जा रहा है। ताकि आने-जाने वालों या यातायात के कारण धूल हवा में ना उड़े और सांस लेने में कोई परेशानी नहीं हो।
इसके अलावा अलवर जिले में खनन गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। वहीं, इसी के साथ ही अलवर शहर में बन रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर भी रोक लगा दी गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कोचिंग टीचर बना दरिंदा: ट्यूशन आने वाले छात्रों के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य, महीनों से करता आ रहा था गंदा काम, ऐसे खुला राज
- महाकुंभ जा रहे तो जरा रुकिए… मेले में बाहरी गाड़ियों के प्रवेश पर लगी रोक, जानिए कहां पार्क कर सकेंगे वाहन
- Rajasthan News: जल जीवन मिशन घोटाला – हाईकोर्ट ने ACB से मांगा जवाब
- 5 वर्षीय बेटे के सामने कैंची से पत्नी का गला काटा, फिर वीडियो बनाकर ऑफिस के ग्रुप में शेयर कर दिया, पढ़े दिल को दहला और बदन को झनझना कर रख देने वाली खबर
- MP सरकार का बड़ा निर्णयः प्रदेश के 17 धार्मिक स्थानों में शराब की बिक्री पूरी तरह बंद