बिलासपुर. गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन बुधवार को बिलासपुर के दौरे पर रहे. उन्होंने बेलतरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सुशांत शुक्ला के समर्थन में रोड शो कर जनता से आशीर्वाद मांगा. रोड शो में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग बीजेपी का झंडा लहराते हुए आगे-आगे चल रहे थे. बेलतरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला ने कहा कि बेलतरा को विकसित और समृद्ध बनाना मेरा संकल्प है. जिसे मैं पूरा करूंगा. जहां विकास का पहिया तीव्र गति से आगे बढ़ेगा और अपराध, अराजकता और भ्रष्टाचार का नामो निशान नहीं रहेगा.
सांसद रवि किशन बेलतरा विधानसभा के राजकिशोर नगर शनि मंदिर से परशुराम चौक, टेलीफोन एक्सचेंज चौक, शक्ति चौक, राजकिशोर नगर चौक, दुर्गा मंदिर, बसंत विहार चौक, अपोलो चौक, भारत माता चौक चिंगराजपारा, अमरैय्या चौक, रामायण चौक चांटीडीह तक भाजपा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला के पक्ष में रोड शो करते हुए जनता से आशीर्वाद मांगा.
रवि किशन ने कांग्रेस सरकार को घेरा
पाटलीपुत्र सांस्कृतिक विकास मंच के पदाधिकारियों और भोजपुरी समाज को संबोधित करते हुए रवि किशन ने कहा कि सभी जानते हैं कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है तब से भय, अराजकता, आतंक भ्रष्टाचार का माहौल बन चुका है. लगातार महिलाओं के अस्मिता से खिलवाड़ हो रहा है. साथ ही हमने देखा कि यहां का युवा वर्ग नशाखोरी सट्टेबाजी की गिरफ्त में है और यह सब सरकार के संरक्षण में चला, पर वह दिन अब दूर नहीं इस सरकार की विदाई तय है.
उन्होंने ने कहा कि मैं आप सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ का संदेश लेकर आया हूं. आप सभी जानते हैं और आप सभी ने देखा भी है कि किसी समय में उत्तर प्रदेश में भय और आतंक का माहौल था, लेकिन अब जब से योगी आदित्यनाथ ने सत्ता की बागडोर संभाली है तब से शांति और सुकून है और विकास कार्य जगजाहिर है. छत्तीसगढ़ में भी 15 साल स्वर्णिम युग था पर पिछले पांच सालों में अराजकता माफिया राज से त्रस्त जनता विकास कार्य को तरस रही है. बेलतरा विधानसभा से सुशांत शुक्ला को सौ प्रतिशत जीत का दावा करते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कांग्रेस को जनता जान चुकी है. जनता मूड बना चुकी है. जो 17 नवंबर को अपना फैसला सुना देगी. बेलतरा समेत पूरे प्रदेश में आने वाले 3 दिसंबर को कमल खिलेगा.
पाटलीपुत्र सांस्कृतिक विकास मंच की तारीफ करते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि इस मंच ने धार्मिक और सामाजिक कार्यों के ज़रिए समाज में जागरूकता लाई है. छठपूजा के ज़रिए विभिन्न सामाजों के मध्य सामाजिक एकता की नींव रखी है. भोजपुरी समाज का आशीर्वाद हमेशा भाजपा को मिला है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें