लखनऊ. दीपावली के पहले धनतेरस पर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बुधवार को भी पूरे दिन अटकलो का बाजार गर्म रहा. वहीं मंत्रिमंडल में जगह पाने की उम्मीद लगाए कई विधायक व दावेदार भी लखनऊ पहुंच चुके हैं. हालांकि विस्तार को लेकर न तो सरकार के स्तर पर सुगबुगाहट दिखी और न ही संगठन की ओर से ही कोई हलचल देखने को मिला. अलबत्ता सत्ता के गलियारे में पूरे दिन विस्तार को लेकर अटकलें लगती रहीं.
वहीं, मंत्री पद के कई दावेदार लखनऊ और दिल्ली तक से संदेश की प्रतीक्षा करते रहे. जबकि जिनका मंत्रिमंडल में शामिल होना पक्का माना जा रहा है, वे लोग मंगलवार की रात को ही लखनऊ पहुंच गए थे. उनके साथ परिवार के सदस्य और कुछ रिश्तेदार भी आए हैं.
यह भी पढ़ें: शबाना ने अपनाया हिंदू धर्म, बरेली के आश्रम में प्रेमी संग लिए सात फेरे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गत सप्ताह दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक कर लौटने के बाद से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा चल रही है. सत्ता और संगठन के गलियारों से जुड़े वरिष्ठ लोगों को भी मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार है. सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल में सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान सिंह चौहान के अतिरिक्त जिन नए चेहरों को मंत्री बनाया जाना उनके नाम पर सहमति बनाने का प्रयास किया जा रहा है.