Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन हो चुके हैं। फिलहाल नाम वापसी का दौर जारी है। आज नाम वापसी की अंतिम तिथि है। इसके बाद प्रदेश की सियासत साफ हो जाएगी।
इससे पहले बुधवार को नाम वापसी के दूसरे दिन प्रदेश में 91 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया। वही इससे पहले तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया था। बता दें कि अभी तक प्रदेश में 94 प्रत्याशी अपना नाम वापस ले चुके हैं। बाड़मेर में सबसे अधिक 5 प्रत्याशियों ने एवं मकराना, महुवा और पचपदरा में 4-4 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया है। आज के बाद से यह साफ हो जाएगा कि कौन से उम्मीदवार किसके लिए मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।
बता दें कि प्रदेश की कई सीटों पर पार्टी द्वारा टिकट नहीं मिलने पर कई बागी उम्मीदवार निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं। पार्टी इन्हें मनाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में 2605 उम्मीदवारों ने 3436 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जिनमें 299 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। कुल 408 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। भीलवाड़ा और आदर्श नगर में सबसे अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था।
बता दें कि राजस्थान में चुनाव की अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी हुई थी और उम्मीदवारों को 6 नवंबर तक नामांकन दाखिल करना था। राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत होने वाले मतदान में सवा पांच करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल 25 नवंबर को कर सकेंगे। 3 दिसम्बर को मतों की गणना होगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Soaked Almond Benefits: रोज एक मुट्ठी खाएं, और हफ्ते भर में सेहत में होगा शानदार बदलाव…
- Sreejita De और Michael Blohm Pape ने लिए सात फेरे, ईसाई शादी के डेढ़ साल बाद बंगाली परंपराओं से की शादी …
- घाट की पाठशाला में नौनिहालों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ः बच्चों को वितरित कर दी एक्सपायरी डेट की सॉफ्ट ड्रिंक
- Kartik Purnima 2024 : कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी
- Bihar Weather: बिहार में पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई ठंड, कई जिलों में अलर्ट जारी