गुरुग्राम. दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर बुधवार रात साढ़े आठ बजे उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जा रही निजी स्लीपर बस में अचानक आग लग गई. इस दौरान दो यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. 13 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस के अनुसार, आग की सूचना पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां और पुलिस बल मौके पर पहुंचा. 40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, जब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी. हादसे में सभी यात्रियों का सामान जल गया. यात्री दिल्ली और गुरुग्राम से दिवाली पर छुट्टी मनाने के लिए घर जा रहे थे. पुलिस के अनुसार बस में लगभग 40 यात्री सवार थे. मरने वालों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.
सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने बताया कि अस्पताल में बस हादसे में घायल लोग इमरजेंसी में भर्ती है. सभी का इलाज चल रहा है.
गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने बताया कि बस गुरुग्राम के सेक्टर-12 से चली थी. बस में ज्यादातर मजदूर वर्ग के लोग सवार थे. बस में छोटे-छोटे गैस के सिलेंडर थे, जिसकी वजह से बस में आग तेजी से फैली. हादसे में दो की मौत हो चुकी है.