सहारनपुर. सर्राफा व्यापारी के नौकर के साथ मारपीट के मामले में आयकर अधिकारी को थाने लेकर पहुंची पुलिस को बड़ी फजीहत का सामना करना पड़ा. आयकर अधिकारी ने पुलिस से जमकर गाली गलौज करते हुए हंगामा कर दिया. इतना ही नहीं थाने पहुंचे अपने परिजनों के साथ भी अभद्रता की गई. परिजनों द्वारा अचानक दौरा पड़ने की बात बताने पर पुलिस ने आयकर अधिकारी को को उपचार के लिए उनके सुपुर्द कर दिया. यह मामला दिन भर नगर में चर्चा का विषय बना रहा.
नगर के संजय चौक स्थित गंगोह रोड पर नीरज जैन की सर्राफा की दुकान है. बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे नीरज जैन की गैरमौजूदगी में भारत सरकार लिखी कार सवार दो व्यक्ति दुकान पर पहुंचे. उन्होंने दुकान के नौकर से व्यापारी नीरज जैन के बारे में पूछा. इसी बीच एक व्यक्ति ने नौकर के साथ मारपीट कर डाली, जिससे मौके पर भीड़ जुट गई. लोगों ने दोनो को पकड़ कर कार सहित पुलिस को सौंप दिया.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान, बोले- भाजपा का दलित प्रेम ढोंग
थाने पर कार सवार व्यक्ति ने खुद को दिल्ली आयकर में निरीक्षक के पद पर तैनात बताते हुए पुलिस के साथ भी गाली गलौज शुरू कर दी. पता चलने पर उसके परिजन थाने पहुंचे तो उसने उनके साथ भी गाली गलौज करते हुए पुलिस अधिकारियों को अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली. इतना ही नहीं कि वह अपनी कार की छत पर खड़ा होकर हंगामा करने लगा. उसने अपनी शर्ट तक उतार दी.