शामली. बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर 80 दिनों से किसानों का आंदोलन जारी है. आंदोलन कर रहे किसान गुरुवार को बडी महापंचायत कर रहे हैं, जिसमें राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी और किसान नेता राकेश टिकैत शामिल होंगे.

बता दें कि शहर के शुगर मिल रोड पर गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने पर और किसानों को बकाया भुगतान दिलाने की मांग को लेकर एक विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें शामिल होने के लिए राकेश टिकैत शामली पहुंच रहे है. राकेश टिकैत के साथ राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी पहुंच रहे है. अपने दोनों बड़े नेताओं के आगमन को लेकर किसानों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है.

इसे भी पढ़ें – कर्ज से परेशान होकर किसान ने की आत्महत्या, खेत में पेड़ से लटका मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

बता दें कि पूरा शहर शुगर मिल को लेकर पिछले 80 दिनों से किसानों के द्वारा गन्ना बकाया भुगतान और गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी शुगर मिल के अधिकारी किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है. शुगर मिल प्रबंधन के लिए गत पेराई सत्र 2022-23 का करीब 224.38 करोड़ का बकाया गन्न भुगतान अब गले की फांस बनती दिख रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक