स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल तो खत्म हो गया, लेकिन ये टीम साल भर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी ही रहती हैं, इन दिनों रॉयल चैंलेंजर्स बंगलुरु की टीम सुर्खियों में है।
कर्स्टन बने कोच
दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की टीम ने अपना मुख्य कोच बदल दिया है, हलांकि आईपीएल का नया सीजन अगले साल खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम ने अपने मुख्य कोच का ऐलान कर दिया है, और अब ये जिम्मेदारी साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गैरी कर्स्टन को सौंपी है, गैरी टीम इंडिया के भी कोच रह चुके हैं, और अपने कोचिंग कार्यकाल में भारतीय टीम को वर्ल्ड कप भी दिला चुके हैं। और अब रॉयल चैंलेंजर्स बंगलुरू के मुख्य कोच बन गए हैं। इस टीम के कप्तान विराट कोहली हैं। बता दें कि गैरी कर्स्टन आईपीएल के इस सीजन में भी रॉयल चैंलेंजर्स बंगलुरू की टीम में शामिल थे, लेकिन बतौर बल्लेबाजी कोच, और मुख्य कोच की जिम्मेदारी में न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी थे, लेकिन अब गैरी को हेड कोच बना दिया गया है।
कोच बनने के बाद बोले गैरी
रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के मुख्य कोच बनाए जाने के बाद गैरी कर्स्टन ने कहा कि मैंने विटोरी के साथ इसी साल आरसीबी की टीम में काम किया, और उसका खूब लुत्फ उठाया, और अब मैं बंगलुरू के साथ अपना सफर जारी रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। टीम प्रबंधन का मुझे इस लायक समझने के लिए शुक्रिया।