Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को चुनावी उम्मीदवारों के नाम वापस लेने का आखिरी दिन था। नाम वापसी के तीसरे दिन जयपुर की झोटवाड़ा सीट से राजपाल सिंह शेखावत और जोधपुर की सूरसागर सीट से रामेश्वर दाधीच ने अपना नाम वापस लिया।

बता दें कि दोपहर तीन बजे तक ही नाम वापस लेने की समय सीमा थी। कांग्रेस की ओर से मुकुल वासनिक को बागी नेताओं से बातचीत के लिए राजस्थान भेजा गया वहीं बीजेपी के बागियों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर मनाया।

इन्होंने लिया नाम वापस

  • झोटवाड़ा से बीजेपी के बागी राजपाल सिंह शेखावत
  • भरतपुर से बीजेपी के बागी गिरधारी तिवारी
  • पिपल्दा से कांग्रेस की बागी सरोज मीणा
  • सिविल लाइंस से बीजेपी के बागी रणजीत सोडाला
  • सूरसागर से कांग्रेस के बागी रामेश्वर दाधीच
  • सरदारशहर से RLP प्रत्याशी लालचंद मूंड
  • अजमेर दक्षिण से पायलट समर्थक हेमंत भाटी
  • मसूदा से कांग्रेस के बागी ब्रह्मदेव कुमावत शामिल रहे।
  • बाड़मेर से RLP प्रत्याशी उम्मेदराम बेनीवाल
  • फलोदी से कांग्रेस के बागी कुंभसिंह
  • बीकानेर पश्चिम से RLP उम्मीदवार अब्दुल मजीद खोखर
  • अजमेर उत्तर से भाजपा के बागी सुभाष खंडेलवाल और सुरेन्द्र सिंह शेखावत
  • अजमेर दक्षिण से कांग्रेस के बागी हेमंत भाटी
  • सूरतगढ़ से कांग्रेसी के बागी बलराम वर्मा
  • राजाखेड़ा से बसपा प्रत्याशी धर्मपाल सिंह
  • टोंक से कांग्रेस के बागी मोहसिन रशीद
  • हवामहल से कांग्रेस के बागी गिरीश पारीक
  • BSP प्रत्याशी तरूषा पाराशर
  • बड़ी सादड़ी से पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी
  • झालरापाटन से शैलेंद्र यादव
  • पिलानी से कांग्रेस के बागी अनुराग जोया
  • सुमेरपुर से भाजपा से बागी मदन राठौड़

ये खबरें भी जरूर पढ़ें