रायपुर- एयरपोर्ट के करीब बिजली गिरने से एटीसी में आई खराबी के बाद फ्लाइट की लैडिंग और टेकआॅफ नहीं हो पाने की वजह से केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा दिल्ली नहीं उड़ सके. नड्डा आज शाम पौने आठ बजे की फ्लाइट से दिल्ली रवाना होने वाले थे. फ्लाइट रद्द होने की वजह से उन्हें रायपुर में ही रूकना पड़ा. दरअसल जे पी नड्डा ट्रांसिज विजिट पर छत्तीसगढ आए हुए थे.
आज सुबह वह दिल्ली से रायपुर के रास्ते ओडिशा के बलांगीर गए थे, जहां मेडिकल काॅलेज का उद्घाटन किया जाना था. बलांगीर से वापस दिल्ली जाने के लिए जे पी नड्डा रायपुर आए थे. चूंकि उनकी फ्लाइट में तकरीबन चार घंटे का वक्त था, लिहाजा नड्डा बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर चले गए. कार्यालय में थोड़ी देर आराम करने के बाद नड्डा दिल्ली जाने के लिए तैयार थे, लेकिन फ्लाइट रद्द कर दिया गया. बताया जा रहा है कि नड्डा अब कल दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
अलका लांबा भी रायपुर में फंसी
इधर आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली के चांदनी चौक सीट से विधायक अलका लांबा भी फ्लाइट रद्द होने की वजह से दिल्ली नहीं लौट सकी. अलका लांबा भी पौने आठ बजे की फ्लाइट से दिल्ली रवाना होने वाली थी,लेकिन फ्लाइट रद्द होने की वजह से उनका जाना टल गया.