Rajasthan Election: जयपुर। विधानसभा चुनाव के लिए कल गुरुवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के कई बागियों ने काफी मान मन्नौवल के बाद अपने नाम वापस ले लिए। नाम वापसी के बाद अब जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर कुल 199 उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में बचे हैं।

बता दें कि 6 नवंबर को नामांकन के अंतिम दिन कुल 298 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे थे। मगर कुल 55 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया।

कांग्रेस ने इन बागियों को मनाया

कांग्रेस से बागी हुए पिपल्दा से सरोज मीणा, अजमेर दक्षिण से हेमंत भाटी, मसूदा से ब्रह्मदेव कुमावत, फलोदी से कुंभसिंह, सूरतगढ़ से बलराम वर्मा, टोंक से मोहसिन रशीद, हवामहल से गिरीश पारीक, पिलानी से अनुराग जोया, बड़ी सादड़ी से पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, झालरापाटन से शैलेंद्र यादव, सांगानेर से बसपा प्रत्याशी और बीकानेर में RLP उम्मीदवार ने कांग्रेस के समर्थन में अपना नामांकन वापस ले लिया। वहीं सूरसागर से रामेश्वर दाधीच ने नाम वापस लिया।

अब भी कांग्रेस के ये बागी मैदान में

कांग्रेस के बागी खिलाड़ीलाल बैरवा, जोहरीलाल मीणा, रामलाल मेघवाल, नरेश मीणा, फतेह खान, श्रीगोपाल बहेती, ओम बिश्नोई, दुर्ग सिंह चौहान, देवाराम रोत, हबीब उर रहमान, करुणा चांडक, मनोज चौहान, आलोक बेनीवाल, सुनिल परिहार, कैलाश मीणा, राजकरण चौधरी, अजीजुद्दीन आजाद, वीरेन्द्र बेनीवाल, राकेश बोयत, रामनिवास गोयल, महेन्द्र बारजोड और गोपाल गुर्जर चुनावी मैदान में डटे हुए है।

भाजपा से इन्होंने लिया नामांकन वापस

झोटवाड़ा से राजपाल सिंह शेखावत, भरतपुर से गिरधारी तिवारी, सिविल लाइंस से रणजीत सोडाला, अजमेर उत्तर से सुभाष खंडेलवाल और सुरेन्द्र सिंह शेखावत, सुमेरपुर से मदन राठौड़ ने नाम वापस लिया। वहीं बांसवाड़ा से बागी हकरू मईडा ने भी चुनाव लड़ने का इरादा बदल दिया।

अब कुल प्रत्याशियों की संख्या

झोटवाड़ा- 18
आमेर- 15
आदर्श नगर- 14
बस्सी- 13
विद्याधर नगर- 13
बगरू- 12
विराटनगर- 11
सिविल लाइन- 10
हवामहल- 10
मालवीय नगर- 10
कोटपूतली- 9
चौमूं- 9
किशनपोल- 8
फुलेरा- 8
जमवारामगढ़- 8
शाहपुरा- 6
चाकसू- 5
दूदू- 4

ये खबरें भी जरूर पढ़ें