सुधीर दंडोतिया, भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. 15 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, जिससे चुनावी पारा गर्मा गया है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की चुनावी सभा को लेकर गुरुवार को सागर जिले में बड़ी हलचल हो गई. जहां सुखरी विधानसभा में उमा भारती के सभा में न पहुंचने से बीजेपी प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं की टेंशन बढ़ गई.
दरअसल, जिले की सुरखी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने ऐलान किया था कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आज यहां प्रचार करने आ रही हैं. लेकिन, उमा भारती इस सभा में नहीं पहुंची और उन्होंने इसकी वजह भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताई है. हालांकि, उमा भारती ने मोबाइल के माध्यम से अपना भाषण दिया.
उमा भारती ने X पर लिखा, “आज सागर जिले की सुरखी विधानसभा से जो तकनीकी कठिनाई आई की स्टार प्रचारक श्री अश्विनी वैष्णव जी वहां थे और मैं मोबाइल से भोपाल से उस सभा में भाषण कर रही थी. श्री वैष्णव जी ने वहां पहुंचकर अपना बड़प्पन दिखाया अन्यथा गोविंद सिंह जी को लाभ की जगह हानि पहुंच गई होती.”
उन्होंने कहा, “मेरा तो झांसी में इलाज चल रहा था. मुझे तो यहां बुलबा लिया गया और फिर मैं प्रचार में पहुंच भी नहीं सकी. मुझे बुलाने वाले उम्मीदवारों ने सर्वत्र मेरे आने की चर्चा भी कर दी,अब मैं उनके लिए चिंतित हूं कि सुरखी जैसा सब जगह ना हो जाए. अब मुझे आगे किसी उम्मीदवार को संकट में नहीं डालना इसलिए, अब मेरी कोई सभा नहीं होगी. सिर्फ भगवान से सबकी विजय के लिए प्रार्थना होगी. मैं स्वयं से वचनबद्ध हूं कि देश का,राज्य का और मोदी जी का कभी अहित नहीं करूंगी.”
उमा भारती ने X पर बताया, ”15 तारीख को दोपहर को टीकमगढ़ पहुंच जाऊंगी क्योंकि 17 को सुबह अपने गांव में वोट डालना है.” बता दें कि बीजेपी ने बीते दिन एक पत्र जारी कर बताया था कि सुरखी विधानसभा के बिलहरा में भाजपा के समर्थन में उमा भारती जनसभा करेंगी. वे सुरखी के बिलहरा में पुलिस चौकी ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में आमसभा को संबोधित करने वाली थी.
गौरतलब है कि उमा भारती के सुरखी न पहुंचने पर मध्य प्रदेश में पार्टी के चुनाव का काम देख रहे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को सभा में बुलाया गया और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मोबाइल के माध्यम से अपना भाषण दिया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक