स्पोर्ट्स डेस्क. मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में पाकिस्तान (Pakistan cricket team) का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है और वह टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है. गुरुवार को न्यूजीलैंड का श्रीलंका (NZ beat to SL) को हराते ही पाकिस्तान का अंतिम-4 में पहुंचाने की उम्मीद करीब-करीब खत्म हो गई है. हालांकि, पाकिस्तान अपने अंतिम लीग मैच में गत चैम्पियन इंग्लैंड (PAK vs ENG) को 287 रनों के अंतर से हरा देता है तो फिर वह चौथी सेमीफाइनलिस्ट टीम बन सकती है. देखा जाए तो यह असंभव है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. इस बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भी एक्स पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चुटकी ली है.
सहवाग ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘पाकिस्तान जिंदाभाग’ घर वापसी के लिए सुरक्षित उड़ान भरें. उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान जिस टीम को सपोर्ट करता है, वह पाकिस्तान की तरह खेलने लगती है. माफ कीजिए श्रीलंका. पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड टीम को 287 या उससे ज्यादा रनों से हराना होगा. इसके अलावा अगर वह बाद में बल्लेबाजी करता है तो उसे जो भी लक्ष्य मिलेगा उसे महज 16 गेंद में हासिल करना होगा.
बता दें कि, टूर्नामेंट में पाकिस्तान को अब तक खेले गए अपने आठ लीग मैचों में चार जीत और इतने ही हार का सामना करना पड़ा है. उनका रनरेट भी न्यूजीलैंड की अपेक्षा खराब है. पाकिस्तान ने पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रन और दूसरे में श्रीलंका को छह विकेट से हराया. इसके बाद उसे भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से शिकस्त झेलनी पड़ी. फिर, टीम ने वापसी करते हुए बांग्लादेश को सात विकेट से मात दी जबकि पिछले मैच में उसने डकवर्थ लुइस पद्धत्ति (DLS) से न्यूजीलैंड को 21 रनों से हराया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें