शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब गैंगस्टर की भी एंट्री हो गई है। भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट से AAP पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद सऊद को धमकी भरा फोन कॉल आया है। जिसमे उन्हें चुनाव लड़ने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले की शिकायत के बाद FIR दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। 

MP विधानसभा चुनाव में उमा भारती ने लिया बड़ा फैसला, कहा- ‘अब मेरी कोई भी सभा नहीं होगी’

मिली जानकारी के अनुसार AAP प्रत्याशी को धमकी भरा कॉल कुख्यात बिश्नोई गैंग से आया है। वहीं बीते गुरुवार को रात में चुनाव प्रचार के दौरान उन पर पथराव भी किया गया था। जिसके बाद से आप प्रत्याशी को अपनी जान का खतरा बना हुआ है। ऐसे में उन्होंने चुनाव आयोग और पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। 

नेताओं के अजब-गजब ढंगः कांग्रेस महिला उम्मीदवार रात को पहुंची थाने, TI को धमकाते हुए बताया मंत्री का एजेंट, Video

बता दें कि भोपाल की उत्तर विधानसभा एमपी की हाईप्रोफाइल सीट में शामिल है। ऐसे में प्रत्याशी को फोन पर खुलेआम जान से मारने की धमकी देना पुलिस और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं जिस नंबर से कॉल किया गया था उसे ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।

टोटी चोर के सवाल पर भड़के अखिलेश यादवः प्रश्न पूछने वाले पत्रकार को बताया BJP का एजेंट, Video

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। 15 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा। जबकि 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। प्रदेश में एक फेज में वोटिंग होगी।  5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता अपना फैसला 17 नवंबर को ईवीएम में कैद करेंगे।            

PHON CALLS

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus