दंतेवाड़ा. नक्सलियों ने नापाक वारदात को अंजाम दिया है. एनएमडीसी के 14 नम्बर खदान में आगजनी की है. जानकारी के अनुसार, घटना को अंजाम देते वक्त 70 से 80 की तादाद में माओवादी मौजूद थे. जहां लाल आतंक ने एनएमडीसी के डम्परों आग के हवाले कर दिया. हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबल और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.

बता दें कि, पूरा मामला किरंदुल थाने क्षेत्र का है. जिस डंफर को नक्सलियों ने आग के हवाले किया है, उसकी कीमत 5 करोड़ से अधिक बताई जा रही है. अहम बात ये है कि आज ही इस डंफर की पूजा-पाठ कर 14 नंबर डिपोजिट में काम के लिए भेजा गया था. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. आगजनी की वारदात की गहनता से जांच कर रही है. विधानसभा चुनाव के दौरान वारदात को अंजाम नहीं दे सके नक्सलियों ने सॉफ्ट कॉर्नर को टारगेट कर अपनी उपस्थित दर्ज करवाई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें