Rajasthan News: विधानसभा चुनाव से ठीक 15 दिन पहले जयपुर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार सुबह से ही आईटी के अधिकारी गणपति प्लाजा पहुंचे। उन्होंने रोयरा सेफ्टी वॉलेट्स में बने अति संवेदनशील लॉकर्स को तोड़ना शुरू कर दिया। ये वही लॉकर्स हैं जिनमें बड़े पैमाने पर काला धन जमा होने की जानकारी मिली है।

बता दें कि मौके पर आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं और उन्हीं की निगरानी में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। पिछले महीने भी जब कुछ लॉकर्स खोले गए थे तो उनमें से सवा करोड़ कैश और एक किलो सोना बरामद किया गया था।

ये कैश इतनी बड़ी मात्रा में थे कि मशीनों से उनकी गिनती की गई। आज भी ऐसा ही कुछ बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। पिछले कई घंटों से आईटी के अधिकारी लॉकरों को तोड़कर उनकी छानबीन कर रहे हैं। बता दें कि गणपति प्लाजा के अंडरग्राउंड में बने रॉयेरा लॉकर्स रूम में कुल 1100 लॉकर हैं। जिसके 540 लॉकर एक्टिव ही नहीं हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें