मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) जिले से डेंगू (dengue) से मौत का मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से परिजनों और इलाके में कोहराम मचा हुआ है।

दरअसल, महिला को कई दिनों से बुखार आ रहा था। इलाज के लिए परिजनों ने महिला को अंबाह के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन हालत बिगड़ने पर महिला को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था, जहां उसकी शुक्रवार को मौत हो गई।

ग्वालियर में डेंगू का कहर जारी: 3 साल की बच्ची सहित 18 नए मरीज मिले, 900 के करीब पहुंचा आंकड़ा

वहीं, महिला की जांच रिपोर्ट में जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने कमी पाई है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत डेंगू से हुई है। मामले में डॉक्टरों का कहना है कि, पोस्टमार्टम के बाद ही महिला की मौत किस कारण हुई है, इसका पता चल पाएगा। इधर मृतिका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

डेंगू के लक्षण

मसल्स और ज्वॉइंट्स में पेन, सिर दर्द, बुखार, आंखों में दर्द, चक्कर आना, उल्टी जैसा महसूस होना।

Bhopal में बढ़ रही डेंगू मरीजों की संख्या: नवंबर के शुरुआती 3 दिनों में 36 नए केस, अंत तक 800 पहुंच सकता है आंकड़ा

डेंगू से बचने के उपाय

  • घर के आसपास या घर के अंदर भी पानी न जमा होने दें।
  • कूलर में अगर पानी है, तो इसमें कैरोसिन तेल डालकर रखें, इससे मच्छर पनपने की संभावना कम हो जाती है।
  • पानी की टंकियों को खुला न छोड़े, अच्छी तरह ढककर रखें।
  • बच्चों को मच्छर से बचाने वाली क्रीम लगाए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus