चंडीगढ़. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने आज से विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान में शराब पीकर और ओवर स्पीड वाहन चलाने वालों पर लगाम लगाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपी अगर किसी राजनेता और बड़े अधिकारी को फोन भी कर दे तो उस पर कोई असर नहीं होगा। आरोपियों की रिहाई की सिफारिश करने वालों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
ए.डी.जी.पी. ट्रैफिक ए.एस. रॉय के मुताबिक ड्रिंक एंड ड्राइविंग व तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा। ऑपरेशन को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस को 40 लेजर स्पीड गन और 669 एल्कोमीटर मिले हैं। शराब के नशे में अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा और इस अभियान पर राजनेताओं या उच्च अधिकारियों के फोन करने या करवाने से कोई असर नहीं पड़ने वाला है बल्कि इसकी सिफारिश करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
पंजाब सरकार ने शराब पीकर गाड़ी चलाने और तेज गति से वाहन चलाने वालों पर नकेल कसने के लिए 2.5 करोड़ रुपए से अधिक के हाईटेक उपकरण खरीदे हैं। ये सामान भी जिला अधिकारियों को सौंप दिया गया है। ट्रैफिक विंग के मुताबिक 10 नवंबर से पहले लोगों को विशेष तौर पर जागरूक किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा बल का प्रशिक्षण भी पूरा हो चुका है, जिसे विभिन्न जिलों को आवंटित भी कर दिया गया है। नाकों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी। पंजाब सरकार ने 1 करोड़ 61 लाख रुपए की 40 लेजर स्पीड गन और करीब 1 करोड़ रुपए के 669 अल्कोहल मीटर खरीदे हैं।
- 27 December Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन …
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 27 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 27 दिसंबर महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर का अलौकिक श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google