मुंबई. आइडिया सेल्युलर औऱ वोडाफोन का आखिरकार विलय हो गया. दोनों कंपनियों ने बकायदा इसका ऐलान कर दिया. अब इस विलय के बाद एक नयी कंपनी का गठन हो गया है.
टेलीकाम मार्केट में पिछले कुछ सालों से गजब की मारकाट चल रही है. खासकर रिलायंस जियो के बाजार में आने के बाद से तो टेलीकाम सेक्टर में गजब का कंपिटीशन चालू है. इसी कड़ी में आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन ने अपना मर्जर करके नयी कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का गठन किया है. अब इस नयी कंपनी की कीमत करीब 1.6 लाख करोड़ रुपये की हो गई है. जिसके करीब 41 करोड़ ग्राहक होंगे. खास बात ये है कि टेलीकाम मार्केट के करीब 32 फीसदी बाजार पर अब इस कंपनी का हिस्सा होगा.
सबसे बड़ी बात ये रही कि अभी तक देश की सबसे बड़ी टेलीकाम कंपनी भारती एयरटेल जहां देश की सबसे बड़ी कंपनी थी. अब वह नंबर दो की पोजीशन पर आ गई है. आइडिया सेल्युलर के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला इस नई कंपनी के अध्यक्ष होंगे हीं बालेश शर्मा नई कंपनी के सीइओ होंगे.
इस मर्जर की खास बात ये है कि इसके बाद नई कंपनी रिलायंस जियो को टक्कर देने की हालत में आ जाएगी. गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने अपनी 4जी सर्विस के जरिए करीब 23 करोड़ उपभोक्ता हासिल किए हैं.वहीं अब इस नए मर्जर से टेलीकाम मार्केट में खेल बदल जाएगा. ऐसी संभावना जताई जा रही हैं. देखना होगा कि रिलायंस जियो इससे निपटने के लिए क्या नया प्लान बनाता है.