मथुरा. दिल्ली-मुंबई और दक्षिण भारत को जोड़ने वाला मथुरा जंक्शन 71 दिन प्रभावित रहेगा. यहां यार्ड रीमॉडलिंग का काम 27 नवंबर से 5 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान 307 ट्रेन रद और रूट डायवर्ट होंगी.

इसमें 234 ट्रेनें अलग-अलग समय पर पूरी तरह और 14 ट्रेनें आंशिक निरस्त रहेंगी, जबकि 59 ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा. यार्ड री-मॉडलिंग के काम को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. यार्ड री-मॉडलिंग के तहत जंक्शन के सभी ट्रैकों को जोड़ने का काम किया जाएगा. ओएचई और सिग्नल केबिलों को जोड़ने का काम पहले ही शुरू हो चुका है.

यार्ड री-मॉडलिंग के लिए लंबे ब्लॉक की काफी समय से मांग की जा रही थी. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि प्रयास किया गया है कि यात्रियों को ज्यादा असुविधा ना हो. इसके लिए प्री-एनआई के कार्य के दौरान कुछ ट्रेनों का संचालन जारी रहे.