Rajasthan News: जयसमंद . जावर माइंस थाना क्षेत्र स्थित देवपुरा गांव में दंपती के आपसी झगड़े में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई तो पति ने फांसी लगाकर जान दे दी. थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि देवपुरा गांव में सुबह शांतिलाल (35) पुत्र भंवरलाल लोहार और उसकी पत्नी दीना लोहार (33) दोनों के बीच आपसी झगड़ा हो गया.
इस दौरान युवक शांतिलाल ने पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उसे पत्थर मार दिया. जिससे वह लहूलुहान हो गई. घटना के बाद परिजनों और अन्य लोगों ने महिला को गंभीर हालत में उदयपुर अस्पताल पहुंचाया. इधर, युवक ने अपने ही घर में फंदा लगाकर जान दे दी. सूचना पर थानाधिकारी सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई. वहीं शव को झाड़ोल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी पत्नी और परिजनों द्वारा आए दिन परेशान करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृत व्यक्ति के चाचा लक्ष्मीलाल लोहर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ICC ODI Team of The Year 2024: ICC ने जारी की 2024 की बेस्ट वनडे टीम, जानें कौन बना कप्तान…
- मुख्यमंत्री मान के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में बदलाव
- मौत बनकर दौड़ी मोटरसाइकिलः दोस्त के साथ घर वापस लौट रहा था सिपाही, तभी रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
- भारतीय किसान संघ का आंदोलनः 5 फरवरी को वल्लभ भवन का घेराव, पूर्व MLA बोले- कांग्रेस किसानों के साथ, BJP ने कहा- किसानों के मामलों को लेकर सरकार सजग
- Bihar News: मोकामा में फिर बवाल, अब मुकेश सिंह के घर पर हुई फायरिंग