भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) के लिए भारतीय जनता पार्टी आज (शनिवार) अपना संकल्प पत्र (MP BJP Sankalp Patra) जारी कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) राजधानी भोपाल (Bhopal) के मिंटो हॉल में संकल्प पत्र जारी करते हुए 10 प्रमुख घोषणाएं की है. इधर, संकल्प पत्र पर अब सियासत शुरु हो गई है.

BJP का संकल्प पत्र: किसानों के लिए बड़ी घोषणा, 3100 में धान खरीदी, सालाना मिलेंगे 12 हजार, तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलेंगे 4000 रुपए प्रति बोरा

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का बयान

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, “मध्य प्रदेश को देश में सर्वोच्च राज्य बनाए और भारत माता को सर्वोच्च स्थान पर दुनिया में स्थापित करे, उसका यह रोडमैप है…यह आने वाले 5 साल का रोडमैप है और मुझे विश्वास है कि मध्य प्रदेश देश में सर्वोच्च राज्य के स्थान पर होगा और भारत दुनिया में नंबर 1 देश होगा.”

लाडली बहना अब बनेंगी लखपति बहना: भाजपा ने संकल्प पत्र में की बड़ी घोषणा, पक्के मकान और आर्थिक सहायता समेत किए कई बड़े वादे

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, मध्य प्रदेश में जो प्रगति और विकास का सफर शुरू हुआ है, उसे ही हम लगातार जारी रखेंगे. स्वास्थ्य क्षेत्र में 20,000 करोड़ का निवेश, आदिवासी समाज के लिए 3 लाख करोड़ का निवेश, हर डिवीजन में IIT, AIIMS….मध्य प्रदेश को एक नई उड़ान पर भाजपा सरकार लेकर जा रही है.

बीजेपी का संकल्प पत्र: गरीब परिवार के छात्रों को 1-12वीं तक मुफ्त शिक्षा, स्कूल बैग, किताबें, यूनिफॉर्म के लिए 1200 रुपए, सीएम राइज स्कूल समेत किए ये बड़े ऐलान

कांग्रेस नेता ने संकल्प पत्र पर बीजेपी को घेरा

बीजेपी के संकल्प पत्र में किये गए वादों पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने X पर पोस्ट करते हुए निशाना साधा. उन्होंने लिखा, ”विगत 18 वर्षों से किसानों के साथ कुठाराघात करने वाली भाजपा को संकल्प पत्र में किसानों की याद आ रही है ? 18 वर्षों से कहाँ थे ? जब कांग्रेस ने गेंहू के समर्थन मूल्य के लिए 2600 रुपये प्रति क्विंटल का वचन दे दिया तो इन्हें बोनस याद आ गया. हमारा अन्नदाता भोला भाला अवश्य है मगर नासमझ बिल्कुल नहीं है.”

BJP का संकल्प पत्र: बुंदेलखंड, विंध्य व महाकौशल विकास बोर्ड की स्थापना, प्रदेश में बनेंगे 6 नए एक्सप्रेस-वे, 13 सांस्कृतिक लोकों के निर्माण की घोषणा

कंप्यूटर बाबा ने बोला हमला

कम्प्यूटर बाबा ने भी बीजेपी के संकल्प पत्र पर निशाना साधा है. कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि बीजेपी को झूठ बोलने औऱ नकली घोषणाएं करने की आदत हैं. बीजेपी ने इससे पहले भी कई घोषणा की है लेकिन आज तक 80% घोषणाएं जीरो रही है. संकल्प में तो यह कहीं भी खरे नहीं उतरे हैं, इसलिए जनता BJP के विरोध में हैं. उन्होंने कहा कि आज जो संकल्प पत्र जारी किया है आज इनको सफाई देना पड़ रही है. इन पर ना जनता, ना साधु संत, ना मां नर्मदा, ना गाय माता औऱ ना मठ मन्दिर के पुजारी अब विश्वास करेंगे. अब तो BJP घर बैठे, और इन्हें जानता ही घर बिठाएगी.

मोदी की गारंटी, भाजपा का भरोसा मुख्य संकल्प: लाड़ली बहनों को आवास, 450 रुपए में सिलेंडर, KG से PG तक मुफ्त शिक्षा, 3100 में धान, 2700 में गेहूं समेत BJP ने किए ये बड़े वादे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus