Rajasthan News: जोधपुर. कुड़ी हाउसिंग बोर्ड निवासी एक व्यापारी बैंक से 60 लाख रुपए निकालकर कपास खरीदने के लिए मेड़ता रोड जा रहा था, जहां पर उसकी कपास की फैक्ट्री है. रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने जांच में 60 लाख रुपए पकड़ लिए. आयकर विभाग को सूचना मिलने पर अधिकारी वहां पहुंचे और रुपए जब्त कर लिए, जबकि व्यापारी ने यह पैसा बैंक से निकलवाया था.
बैंक के संबंध में दस्तावेज भी प्रस्तुत किए, लेकिन उन्हें आरपीएफ ने अधूरा माना. रेलवे के सहायक सुरक्षा आयुक्त घनश्याम मीना के सुपरविजन व प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में टास्क टीम में तैनात उप निरीक्षक सोमवीर, सहायक उप निरीक्षक ग्यारसी लाल, कॉन्स्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल नारायण सिंह ने गुरुवार शाम के समय रेलवे स्टेशन जोधपुर के प्लेटफार्म नम्बर 2/3 पर एक व्यक्ति को बैग के साथ संदिग्ध नजर आने पर उसे पकड़ा. उसमें 60 लाख रुपए थे.
आयकर अधिकारी नरेन्द्र सांखला व लक्ष्मणसिंह ने मौके पर पहुंचे और राशि जब्त कर ली. यात्री रामस्वरूप ट्रेन संख्या 22481 से जोधपुर से मेडता रोड के लिए जा रहा था. रामस्वरूप ने बैंक से अपना पैसा अपने ही कर्मचारी के मार्फत निकलवाया था. बैंक की ओर से जारी रसीद में उसका नाम था, इसलिए सुरक्षा एजेंसियों ने संदेह का लाभ लेते हुए उसकी राशि जब्त कर ली.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला: 2028 तक MP से गरीबी समाप्त करने निर्णय, पुलिस बैंड के लिए नए पद स्वीकृत, सभी सरकारी भवन सोलर बिजली से होंगे रोशन
- Rajasthan Weather Update: जयपुर, कोटा और चित्तौड़गढ़ में बारिश, 17 जिलों में ओले गिरने का अलर्ट जारी…
- मोहन भागवत पर भड़के राहुल गांधी, बोले- किसी और देश में ये बयान दिया होता तो गिरफ्तार हो गए होते, जानें पूरा मामला
- Jailer 2 का टीजर हुआ रिलीज, बंदूक और तलवार से दुश्मनों पर वार करते नजर आए Rajinikanth …
- CG CRIME : जीजा ने की साले की हत्या, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा