शिखिल ब्यौहार, हेमंत शर्मा, भोपाल/इंदौर. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) के लिए भारतीय जनता पार्टी आज (शनिवार) अपना संकल्प पत्र (MP BJP Sankalp Patra) जारी कर दिया है. वहीं बीजेपी के इस संकल्प पत्र पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकल्प पत्र पर निशाना साधा है.
सुप्रिया श्रीनेता ने बताया जुमला पत्र
कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संकल्प पत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने 96 पेज का जुमला पत्र रिलीज किया है. मोदी जी की गारंटी के नाम पर रिलीज किए जुमला पत्र पर मोदी जी ने भी हस्ताक्षर नहीं किए. उन्होंने कहा कि ये जो समारोह हुआ वो शिवराज जी की विदाई का समारोह हुआ. मामा जी को बीजेपी ने गायब कर दिया. अब बीजेपी में इस बात की होड़ मची है कि हार का ठीकरा किसके सर फोड़ा जायेगा.
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बीजेपी ने संकल्प पत्र में लाडली बहना योजना का कोई जिक्र नहीं किया. मामा अपनी बहनों को ही छल रहे हैं. सस्ते गैस सिलेंडर का जिक्र किया है इस पर कैसे भरोसा करें? हमने तो जो कहा है उसका उदाहरण राजस्थान की सरकार है. इनकी 10 राज्यों में सरकार है कहीं भी सिलेंडर 500 में दे रहे हो तो बताएं. उन्होंने कहा कि एमएसपी की बात करते हैं लेकिन 10 राज्यों में कहीं किया नहीं. ये किसानों को ठगने का जुमला दे रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पिछले मेनिफेस्टो में कहते थे की शिक्षा बजट को जीडीपी का 6 परसेंट करेंगे. इस बार ये 5 परसेंट पर आ गए हैं. स्वस्थ के लिए आप कह रहे हैं अटल मेडिसिटी बना रहे हैं, पिछले बार 6 एआईआईएमएस का जुमला फेंका था. इनके इस मेनिफेस्टो में बिजली के बिल पर pin drop silence हैं. महंगाई राहत के लिए कोई बात नहीं की गई है. उन्होंने मेनिफेस्टो में कर्मचारियों को ठगने का आरोप लगाया है. युवाओं को नौकरी के लिए एक शब्द नहीं कहा गया. आदिवासियों के लिए एक शब्द नहीं है. 3 लाख आदिवासियों के पट्टे निरस्त किए थे अब उनके लिए बीजेपी मैं है.
श्रीनेत ने कहा कि तेंदुपत्ता संग्राहकों के लिए बजट तो हमसे प्रेरित होकर घोषित कर दिया है. मोदी जी की गारंटी एक्सपायर हो चुकी है. उन्होंने बीजेपी और जेपी नड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि नड्डा जी ताल ठोककर, आवाज भारी करके झूठ बोलते हैं. उनके दावों की तो पोल उनके ग्रह राज्य हिमाचल में ही खुल गई थी. मध्यप्रदेश में नड्डा जी जवाब दें की क्यों केवल कुछ ही बहनों को लाडली बहना बनाया गया. बीजेपी के मंच पर आज बीजेपी के अंदर की सर फुट्टववल साफ दिखाई दी. सिटिंग सीएम को पार्टी अध्यक्ष शिवराज जी कहकर संबोधित कर रहे हैं. बीजेपी अब अपने मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री कहने से भी कतरा रही हैं.
रणदीप सुरजेवाला ने बताया जुमला-गपला और घोटाला पत्र
बीजेपी के संकल्प पत्र पर बोले एमपी कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी के संकल्प पत्र को जुमला-गपला और घोटाला पत्र करार दिया है. सुरजेवाला ने 18 सालों तक प्रदेश का हर क्षेत्र और हर वर्ग का दिवाला निकलने वाला पत्र बताया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दीपावली पर 6 दिन पहले अपना घोषणा पत्र लेकर आई है, आज समूचा प्रदेश बोल रहा है आज बीजेपी को हराया. महिलाओं की दिया धोखा, रेडियो बाज शिवराज, वचन पत्र नहीं जुमलपत्र है.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 18 साल बाद उज्ज्वला और लाडली बहना बीजेपी को याद आई. अबकी दिवाली कांग्रेस वाली 4 दिसंबर को होगी. पहली कैबिनेट की बैठक, पहली बैठक में गारंटी को पास करेंगे. पहली कैबिनेट बैठक में 100 यूनिट बिजली माफ करेंगे. 300 तक हाफ. उन्होंने अलीराजपुर जिले को दुनिया में सबसे गरीब जिला बताया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक