IND vs NED World Cup 2023: मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) का अंतिम लीग मैच भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच रविवार, 12 नवंबर को बेंगलुरु (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में खेला जाएगा. शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम अपने सभी लीग मेच जीतकर 16 अंक के साथ पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. दूसरी ओर नीदरलैंड की टीम टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर कर अंक तालिका में आखिरी स्थान पर अपने अभियान को खत्म करने से बचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. हालांकि, नीदरलैंड ने टूर्नामेंट में निराश किया है क्योंकि उनके खिलाड़ी विश्व कप क्वालीफायर्स के प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे हैं.
नीदरलैंड 8 मैचों में दो जीत के साथ चार अंक लेकर 10वें नंबर पर है. अब तक दोनों टीमों के बीच विश्व कप में दो बार भिड़ंत हुई है और दोनों मौकों पर भारतीय टीम ने नीदरलैंड को हराया है. भारत की नजर नीदरलैंड को विश्व कप में तीसरी बार हराने पर होगी.
बता दें कि, भारतीय टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब तक सब कुछ रणनीति के मुताबिक चल रहा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) अच्छी लय में हैं. मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और केएल राहुल (KL Rahul) ने भी कुछ अच्छी पारियां खेली है. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने अपने कद के अनुरूप प्रदर्शन किया है तथा उनकी गेंदों को खेल पाना विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं है. दूसरी ओर, नीदरलैंड इस टूर्नामेंट में एक टीम की तरह संगठित नजर नहीं आई. अधिकांश बल्लेबाज परिस्थितियों का फायदा उठाने में विफल रहे हैं. कुछ व्यक्तिगत प्रदर्शनों को छोड़ दिया जाए टीम ने निराश ही किया. हालांकि, टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
नीदरलैंड : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), वेस्ले बार्रेसी, मैक्स ओडाउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, साकिब जुल्फिकार, पॉल वैन मीकेरेन.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें