PAK vs ENG World Cup 2023: मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में पाकिस्तान (Pakistan cricket team) के लिए कुछ भी सही नहीं रहा है. खराब प्रदर्शन के कारण टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है. लेकिन, उसके तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) के नाम एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जो वर्षों तक कायम रहने की उम्मीद है. दरअसल, शनिवार को अपने अंतिम लीग मैच में पाकिस्तान का सामना गत चैम्पियन इंग्लैंड (PAK vs ENG) से हुआ. रऊफ ने अपने पहले तीन ओवर में 31 रन लुटा दिए. इसके साथ ही वह एक विश्व कप में 500 रन से लुटाने वाले एशिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता (Eden Gardens, Kolkata) में अपने 10 ओवर के स्पैल में 64 रन देकर तीन विकेट लिए. इस टूर्नामेंट में उन्होंने नौ मैचों की 79 ओवरों में 33.31 की औसत से 533 रन खर्च किए. इस दौरान उन्होंने 16 विकेट भी चटकाए.
बता दें कि, एक विश्व कप में किसी गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक रन लुटाने के मामले में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशिद (Adil Rashid) का नाम आता है. रशिद ने 2019 विश्व कप के 11 मुकाबलों में 526 रन लुटाए थे. सूची में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) हैं, जिन्होंने पिछले विश्व कप के 10 मुकाबलों में 502 रन दिए थे. इस सूची में रऊफ अब शीर्ष पर विराजमान हो गए हैं. विश्व कप के एक संस्करण में अब तक सिर्फ तीन गेंदबाजों ने 500 या उससे ज्यादा रन खर्च किए हैं.
जिम्बाब्वे के खिलाफ 30 अक्टूबर, 2020 को वनडे डेब्यू करने वाले रऊफ ने अब तक 37 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 26.41 की औसत और 5.97 की इकॉनमी से 69 विकेट झटके हैं. इसके अलावा उन्होंने एक टेस्ट मैच में एक विकेट लिया है. 30 वर्षीय रावलपिंडी का यह गेंदबाज अब तक 62 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 21.7 की औसत और 8.04 की इकॉनमी से 83 विकेट झटके हैं. उनका सर्वोच्च प्रदर्शन 17 रन देकर चार विकेट रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें