Cricket World Cup 2023: भारत में जारी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 43वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया है. आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 307 रन का लक्ष्य दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 44.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

आज के मैच में बांग्लादेश की ओर से तौहिद ने 74 रनों की शानदार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए सीन एबॉट ने 2 विकेट झटके. एडम जाम्पा ने 10 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महज 44.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल मार्श ने सबसे ज्यादा नाबाद 177 रनों की आतिशी पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया से मिली इस हार के साथ बांग्लादेश का इस वर्ल्ड कप में सफर ख़त्म हो गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफइनल में पहुंच गई है. जिसमे उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा.

भारत समेत इन 4 टीमों ने किया क्वालीफाई

भारत में जारी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली टॉप चार टीम का लाइन-अप तय हो गया है. 19 नवंबर को होने वाले फ़ाइनल से पहले फैंस को दो नॉकआउट मैचों में कुछ रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.

भारत विश्व कप 2019 सेमीफ़ाइनल की तरह न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus