मेरठ. नौचंदी थाना क्षेत्र के ढबाई नगर में कपड़े के कारखाने में शॉट सार्किट से भीषण आग लग गई. आग लगने से करीब 50 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक ढबाई नगर गली सात निवासी मंसूर आलम ने घर के पास ही पावरलूम कारखाना खोल रखा है. शनिवार को कारखाने की छुट्टी रहती है. शाम करीब सात बजे अचानक से कारखाने से धुंआ निकलते लगा, स्थानीय लोगों ने बलटी से पानी डाल आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन चंद मिनटों में आग ने भीषण रूप धारन कर लिया. सूचना पर नौचंदी पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ी ने पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया.
इसे भी पढ़ें – बरेली में चलती बाइक में आग लगने से जिंदा जला छात्र, दिवाली में साथ घर जा रहा फुफेरा भाई झुलसा
करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. कारखाने में 12 मशीन और लाखों रुपए का कपड़े का माल जलकर राख हो गया. आग की लपटों से आस पास के कई मकानों में दरारे आ गईं. आग लगने से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक