अगर कोई आपसे कहे कि 50 रुपए का नोट लाओ और 4000 रुपए ले जाओ, तो आप सोचेंगे कि यह क्या मज़ाक है. लेकिन ये मजाक नहीं, सच्चाई है. अगर आपके पास एक खास सीरीज का 50 रुपए का नोट है तो आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं. यानी अगर आपकी जेब में 786 नंबर वाला नोट है, तो वह सिर्फ 50 रुपए का नहीं बल्कि कई हजार रुपये का नोट हो सकता है. इसलिए पहले पूरी खबर पढ़ें और फिर अपने नोट्स का नंबर जांचें.
50 रुपए की जगह 40 डॉलर
दरअसल आप इन नोटों को ईबे वेबसाइट पर बेच सकते हैं। इसमें आपको इनके बदले 50 से 60 डॉलर तक का ऑफर दिया जा रहा है. यानी मान लीजिए अगर आपके पास 50 रुपए का नोट है और उसके अंत में 786 नंबर है तो उसे eBay पर बेचने के लिए आपको 40 डॉलर दिए जाएंगे. है न अद्भुत योजना?
25 या 50 पैसे में भी बढ़िया डील
इतना ही नहीं, अगर आपके पास पुराने 25 या 50 पैसे हैं तो कंपनी इसके लिए भी जबरदस्त ऑफर लेकर आई है. कंपनी इसके लिए 4 से 5 डॉलर का ऑफर दे रही है. अगर आपके पास इससे भी पुराना सिक्का हो तो क्या कहने. आपको कोई अच्छी लॉटरी मिल सकती है.
डॉलर के लिए भी कंपनी देती है ऑफर
कंपनी न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया की लगभग हर करेंसी खरीदती है। ऐसे में अगर आपके पास 786 नंबर के डॉलर या येन हैं तो आप उन्हें बेच सकते हैं। इतना ही नहीं, आप कटे-फटे नोटों को भी अच्छी रकम में बदल सकते हैं। इसलिए अगर आपके पास ऐसी करेंसी है तो आप किस बात का इंतजार कर रहे हैं.