Punjab News: फरीदकोट। निजी डॉक्टर से मिठाई के डिब्बे में धमकीभरा पत्र डालकर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है.जानकारी के मुताबिक, भगत सिंह पार्क की बैकसाइड गोयल मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में नकाबपोश युवक आया और रिसेप्शन पर बैठे लड़के को मिठाई का डिब्बा देकर कहा कि इसे डॉक्टर को देना है, उनके किसी दोस्त ने भेजा है. डॉक्टर की पत्नी ने जब डिब्बा खोला तो उसमें धमकीभरा पत्र मिला. जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि नकाबपोश युवक अंदर मिठाई का डिब्बा देने गया और उसका एक साथी बाहर मोटरसाइकिल पर खड़ा था.
एसएसपी फरीदकोट हरजीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के बयानों पर केस दर्ज कर लिया गया है. डीएसपी फरीदकोट का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 2 युवकों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी विक्रमजीत सिंह विक्की और चिंदी दोनों फरीदकोट के भोलूवाला रोड के रहने वाले हैं. इनसे एक बाइक भी बरामद हुआ है, जो इन्होंने उस रात इस्तेमाल किया था. उन्होंने बताया कि इनमें से एक युवक नशा करने का आदी है. तीसरे साथी को जल्द काबू कर लिया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक