राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार के आखिरी दिनों में दिग्गज नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे जारी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा केंद्रीय मंत्री समेत कई नेता जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे। जहां वे बड़वानी में चुनावी सभा करेंगे। PM मोदी शाम 4.30 बजे बड़वानी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आज एमपी आएंगे। वे दतिया, विदिशा, गुना अशोकनगर के दौरे पर रहेंगे। अमित शाह दोपहर 12 बजे विदिशा जिले के सिरोंज विधानस, दोपहर 1.30 बजे गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा के बीनागंज के मंडी प्रागंण, दोपहर 2.35 बजे गुना के राघोगढ़, शाम 4 बजे अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा के ग्राम नई सराय के सुरई मैदान, शाम 5.20 बजे दतिया में मां पीतांबरा के दर्शन और किला चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगे।
CM शिवराज सिंह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का तूफानी दौरा जारी है। वे आज श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना, भिंड और ग्वालियर जिले के दौरे पर रहेंगे।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी आज जावद, टिमरनी और भोपाल में प्रचार करेंगे। वे सुबह 11.30 बजे जावद, दोपहर 2.30 बजे टिमरनी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5 बजे राजधानी भोपाल की तीन विधानसभाओं दक्षिण पश्चिम, मध्य और उत्तर विधानसभा में रोड शो करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी नरेला विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ
पीसीसी चीफ कमलनाथ आज तीन जनसभा को संबोधित करेंगे। वे सुबह 11:30 नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा, दोपहर 12:55 बजे सीहोर के श्यामपुर, दोपहर 2:30 बजे रतलाम के आलोट में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4:30 बजे भोपाल आगमन होगा। जहां कमलनाथ शाम 5 बजे भोपाल में राहुल गांधी के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज श्योपुर, मुरैना और ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे। जहां वे बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष वोट की अपील करेंगे।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा, दोपहर 12.25 बजे गुना जिले के बामौरी विधानसभा के फतेहगढ़, दोपहर 1.40 बजे शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा के खटोरा, दोपहर 2.45 बजे अशोकनगर विधानसभा, शाम 3.55 बजे शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा के खनियाधानी, शाम 5.15 बजे ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा के बिलवा डबरा और शाम 7.35 बजे मुरैना विधानसभा के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव आज बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा सुबह 11.50 देवास जिले की बागली विधानसभा के कुंजापुर, दोपहर 1.40 बजे खातेगांव विधानसभा के झिरणगांव में जनसभा को संबोधित करेंगे।
जयभान सिंह पवैया
महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया दोपहर 12.10 बजे देवास जिले के बागली विधानसभा के पुंजापुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। देवास विधानसभा में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक