अहमदाबाद. भले ही भाजपा गौरक्षा के नारे लगाती फिर रही हो लेकिन गौमाता लगता है पार्टी के नेताओं से खुश नहीं हैं. तभी एक गुस्साई हुई गौमाता ने भाजपा के सांसद महोदय की ऐसी हालत कर दी कि बेचारे सांसद महोदय अस्पताल के बिस्तर पर ठंडी आहें भर रहे हैं.
गुजरात के पाटण लोकसभा सीट से भाजपा सांसद लीलाधर वाघेला के ऊपर गौमाता का कहर टूट पड़ा. हालत ये है कि वाघेला के सीने की दो हड्डियां टूट गई हैं औऱ उनको गंभीर हालत में गांधीनगर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, वाघेला गांधीनगर के अपने आवास से दोपहर को सड़क की तरफ निकले. इसी दौरान उनको देखते ही एक गाय ने सांसद महोदय पर हमला बोल दिया. उन्होंने गाय को भगाने की लाख कोशिश की लेकिन गाय ने वाघेला पर हमला जारी रखा औऱ उनको लहूलुहान कर दिया.
घटना की सूचना पाकर आसपास के लोग औऱ वाघेला के रिश्तेदार उनको अपोलो अस्पताल ले गए जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उनके शरीर के अंदरूनी हिस्सों में काफी ब्लीडिंग होने से हालत चिंताजनक है व उनके अंदरूनी हिस्से में खून के थक्के बन गए हैं. जिसके चलते उनको आईसीयू में रखा गया है.
गाय ने वाघेला पर हमला क्यों किया. ये स्पष्ट नहीं हो पाया है. सांसद से गाय की क्या खुन्नस थी. ये भी चर्चा का विषय है. वैसे गाय की राजनीति करने वाली पार्टी के नेता पर गौमाता का ये प्रकोप राजनीतिक गलियारों में चर्चा का सबब बना हुआ है.