लंदन। ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने आखिरकार दबाव के बीच गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को पद से बर्खास्त कर दिया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह फिलिस्तीन समर्थक मार्च को पुलिस द्वारा संभालने के बारे में की गई टिप्पणियों के बाद प्रधानमंत्री सुनक ने कार्रवाई की है.

इसके पहले प्रधानमंत्री सुनक के कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा था कि गृहमंत्री पर उनका पूरा विश्वास है. दरअसल, अखबार में प्रकाशित उनके लेख के बाद से ही मामले ने तूल पकड़ लिया था. उनके इस कदम को लेकर विपक्षी पार्टी के साथ ही ब्रेवरमैन की कंजरवेटिव पार्टी के भी कुछ लोग उन्हें हटाए जाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना है कि किसी लेख के प्रकाशन के लिए प्रधानमंत्री की मंजूरी की अनदेखी मंत्रीस्तरीय संहिता का उल्लंघन हो सकता है.

क्या है मामला?

दरअसल, शनिवार को युद्धविराम दिवस मनाया जाने वाला था. यह कार्यक्रम डाउनस्ट्रीट स्ट्रीट के करीब व्हाइटहाल में होना है. फलस्तीन समर्थकों की ओर से इस दिन आयोजित मार्च को रोकने के लिए पुलिस पर दबाव था. लेकिन पुलिस का कहना था कि मार्च का मार्ग आयोजन स्थल से अलग है, जिसकी वजह से आयोजन की इजाजत दी गई है.