समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी (Barwani) जिले में पाड़ा दंगल (Pada Dangal) का आयोजन किया गया। इस दंगल में दो पाड़ों के बीच जमकर मुकाबला हुआ। धनगर समाजजनों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस साल भी वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वाह दीपावली (Diwali) की पड़वा पर किया गया।
धनगर समाज में पाड़ों के दंगल की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। बड़वानी के दशहरा मैदान में पाड़ों के दंगल का आयोजन किया गया। इस दिन लोग पशुधन को सजा धजा कर मुख्य बाजार से लेकर गुजरते हैं। धनगर समाज अपने पाड़ों की जोर आजमाइश के लिए दंगल का भी आयोजन रखते हैं, जिसमे दो पाड़ों का आमने सामने मुकाबला होता है।
ये अपुन का इलाका है..! हाथी ने बाघ को खदेड़ा, दुम दबाकर भाग निकला वनराज
समाजजन कहते है कि ऐसे आपस में मिलना नहीं हो पाता, लेकिन इस दंगल के बहाने सब समाजजन एक जगह पर इक्कट्ठा हो जाते हैं। दंगल को लेकर पाड़ों की विशेष तौर पर साज सज्जा की जाती है। जिसे देखने बड़ी संख्या में हर वर्ष लोग यहां एकत्रित होते हैं और इस दंगल को लेकर लोगों में खास उत्साह नजर आता है।
भैंसों की लड़ाईः दीपावली के दूसरे दिन आयोजन, 80 सालों से चली आ रही परंपरा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक