Rajasthan Election News: कोटा. विधानसभा आम चुनाव अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियोजित व्यय पर्यवेक्षक (कोटा उत्तर व दक्षिण, रामगंजमण्डी ) डी बबीता ने कोटा उत्तर एसएसटी टीम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित मिले चार कार्मिकों को कोटा उत्तर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं.
पर्यवेक्षक डी बबीता ने भदाना रंगपुर रोड़ पर नियुक्त एसएसटी टीम दल प्रभारी डॉ. हरफूल मीना सहायक आचार्य कृषि विश्वविद्यालय मौके पर उपस्थित नहीं पाए गए. निरीक्षण के दौरान वीडियोग्राफर और राज्य पुलिस कर्मियों को छोड़कर, एसएसटी टीम लीडर ( हरफूल मीना ) उपलब्ध नहीं थे. एसएसटी टीम लीडर (संजय टाक) रिलीवर आने से पहले ही अपनी ड्यूटी छोड़ चुके थे. पर्यवेक्षक ने 20 मिनट तक इंतजार किया, लेकिन हरफूल मीना नहीं आए.
इसके बाद पर्यवेक्षक ने केशवराय पाटन तिराहा स्थित एसएसटी का दौरा किया तो यहां भी एसएसटी टीम लीडर (अंशुल खंडेलवाल ) उपलब्ध नहीं थे और एसएसटी टीम लीडर (कृष्ण कुमार शर्मा) रिलीवर आने से पहले ही अपनी ड्यूटी छोड़कर चले गए. पर्यवेक्षक ने बताया कि कई उपमार्ग ऐसे हैं जिन पर कोई चेक पोस्ट नहीं है.
इन दो क्षेत्रों अर्थात कुन्हाड़ी पेट्रोल पंप और कोटा थर्मल चौराहे पर चेक पोस्ट स्थापित करने की संभावना का पता लगाया जा सकता है, जहां सभी वाहन अनिवार्य रूप से इन उप मार्गों से गुजरते हैं, जो वाहनों की निगरानी में महत्वपूर्ण हो सकते हैं. पर्यवेक्षक ने रिटर्निंग अधिकारी कोटा उत्तर को उक्त टीम लीडरों को चेतावनी देने अथवा उनके स्थान पर किसी अन्य अधिकारी को नियुक्त करने को कहा गया. रिटर्निंग अधिकारी कोटा उत्तर सपना पनवाल ने बताया कि निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य के प्रति सहायक आचार्य कृषि विश्वविद्यालय की लापरवाही को दशार्ता है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बागेश्वर धाम वाले पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- छत्तीसगढ़ में भी होनी चाहिए शराबबंदी
- चुनाव 2025 स्टोरी 11 : जानिए 2019-20 मे जशपुर जिले में कौन सी पार्टी किस पर पड़ी थी भारी ? निकाय और पंचायत का समीकरण…
- कल ग्वालियर जाएंगे CM डॉ. मोहन, संविधान गौरव अभियान के महासंगोष्ठी कार्यक्रम में होंगे शामिल, तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता
- हैरिंग्टनगंज का भी बदलेगा नाम? मिल्कीपुर में सीएम योगी ने सुझाए ये दो नाम
- कार से बाघिन को दौड़ाने का Video Viral, नजदीक से कैमरे में कैद करने मची होड़, कलेक्टर ने प्रभावित स्कूल-आंगनबाड़ी में की छुट्टी घोषित