तेल अवीव। हमास के हमले के बाद उसे नेस्तनाबूत करने के लिए उठ खड़ी हुई इजराइल की सेना का जैसे-जैसे गाजा में कब्जा बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे आतंकी संगठन की पोल खुलती जा रही है. हमास अपने लड़ाकों की सुरक्षा की सुरक्षा के साथ-साथ सैन्य साजो-सामान को रखने के लिए अस्पताल को ठिकानों के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था.
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सबरीना सिंह ने कहा, हमारे पास जानकारी है कि हमास और फिलिस्तीनी जिहाद गाजा पट्टी में कुछ अस्पतालों का इस्तेमाल अपने सैन्य अभियानों को छिपाने और बंधकों को रखने के लिए कर रहे हैं. इनमें अल शिफा अस्पताल भी शामिल है. उन्होंने कहा, अस्पतालों के नीचे सुरंगें हैं. हमास और पीआईजे सदस्य गाजा शहर के अल शिफा अस्पताल से एक कमांड और कंट्रोल नोड संचालित करते हैं, उनके पास वहां हथियार हैं, और यहां इजरायली सैन्य अभियान का जवाब देने के लिए तैयार हैं.
हमास ने बना रखा है सुरंगों का जाल
दरअसल, हमास ने गाजा पट्टी में सुरंगों का जाल बना रखा है. इजरायली सेना हमास द्वारा बनाई गईं इन सुरंगों को ‘गाजा मेट्रो’ कहती है. हमास ने गाजा में 2500 से ज्यादा सुरंगों को मजबूत नेटवर्क बना रखा है. हमास का दावा है कि अंडरग्राउंड सुरंगों का उसका यह नेटवर्क करीब 500 किलोमीटर तक में फैला हुआ है. जिसके एक्सेस पॉइंट कुछ इमारतों तो कई स्कूलों और मस्जिदों और अस्पतालों में भी हैं. हमास इन सुरंगों का इस्तेमाल रॉकेट और गोला-बारूद को सुरक्षित रखने के लिए भी करता है. साथ ही हमास ने इनमें कमांड और कंट्रोल सेंटर भी बना रखा है.
इजरायली सेना ने दिखाए सबूत
इससे पहले सोमवार को इजरायली सेना ने बच्चों के एक अस्पताल का वीडियो शेयर किया था. इजरायली सेना ने आरोप लगाया था कि गाजा में बच्चों के अस्पताल के बेसमेंट में हमास ने अपने हथियार स्टोर किए थे. इतना ही नहीं हमास पर यहां बंधकों को भी रखने का आरोप लगा है. इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि सैनिकों को गाजा के रैनटिसी अस्पताल के बेसमेंट में हमास लड़ाकों द्वारा रखे गए हथगोले, आत्मघाती जैकेट और अन्य विस्फोटकों समेत अन्य हथियारों के साथ एक कमांड सेंटर मिला था. यह कैंसर रोगियों के इलाज वाला बच्चों का अस्पताल है.